रामनगर। उत्तराखंड युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार को प्रदेश में अस्पतालों द्वारा मनचाहे दाम वसूले जाने का डिजिटल तरीके से विरोध किया गया।
Delhi- दिल्ली सरकार कोरोना से प्रभावित परिवारों को देगी यह मदद
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने एक रेटलिस्ट तय की है जिससे लोगों पर अधिक भार ना पड़ें। लेकिन सरकार द्वारा मात्र शासनादेश जारी ही किए गए उसके अनुपालन को सुनिश्चित नही किया गया। सरकार की इस छूट के चलते राज्य के आमजन से इस मुश्किल समय में लूट जारी है। युवा कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करती हैं और माँग करती हैं की यह लूट जल्द से जल्द बंद नहीं की गई तो युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेंगें और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
Uttarakhand- उत्तराखंड में आज 110 मौतें, 4492 नये लोगों में कोरोना संक्रमण
सभासद तनुज दुर्गापाल, कमल तिवारी, दीप गुणवंत,धीरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष संजय बिष्ट, अनुज दुर्गापाल, मोहम्मद सलीम, भुवन पाठक, मनोज़ चंदोला, अनुराग पाठक, विवेक, नवीन सती, मोहित, अमर सिंह, मोहम्मद वसीम, प्रिंस वालिया आदि कार्यकर्ता ने अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध जताया।