अल्मोड़ा के धारानौला में 9 अगस्त से होगी रामलीला की तालीम

अल्मोड़ा, 2 अगस्त 2021 रामलीला व सांस्कृतिक उत्थान समिति धारानौला अल्मोड़ा की बैठक में रामलीला की तालीम 9 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया…


अल्मोड़ा, 2 अगस्त 2021

रामलीला व सांस्कृतिक उत्थान समिति धारानौला अल्मोड़ा की बैठक में रामलीला की तालीम 9 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया गया। 

कमेटी के सभागार में आगामी रामलीला की तैयारियों के लिये आयोजित बैठक में तय किया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत रामलीला की तालीम 9 अगस्त यानि सोमवार से शुरु की जाएगी। कहा कि रामलीला भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नियामानुसार आयोजित की जायेगी।  

समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह मनराल की अध्यक्षता और मुख्य संयोजक मनोज सनवाल के संचालन में संपन्न बैठक में कमेटी के सचिव दीपक गुरूरानी, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जोशी, उपसचिव रितिक पांडे, कोषाध्यक्ष उमाशंकर मेडी संरक्षक, दीपक जोशी, सदस्य कृष्णकांत तिवारी, हर्षवर्धन कर्नाटक, हिमांशु सारस्वत, रमेश मेर, गर्वित पंत, राकेश पंत, करन पांडे, जयदीप पांडे, अमित भट्ट, युवम वोहरा, शेखर सिजवाली मौजूद रहे।