धौलादेवी के खेती व खोला में शुरु हुआ रामलीला मंचन

Ramlila staging started in Dhaula Devi’s Kheti and Khola पनुवानौला/ खेती, 28 अक्टूबर – रामलीला कमेटी खेती की ओर से रामलीला मंचन प्रारंभ हो गया…

IMG 20221028 WA0014

Ramlila staging started in Dhaula Devi’s Kheti and Khola

पनुवानौला/ खेती, 28 अक्टूबर – रामलीला कमेटी खेती की ओर से रामलीला मंचन प्रारंभ हो गया है।

प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह मंगलाचरण के साथ शुरू हुआ। उद्घाटन तारा दत्त उप्रेती, देवकी नंदन पाठक व रोहित पांडेय ने किया।


इस मौके पर वर्षों से रामलीला के सफल आयोजन के नायक कहे जाने वाले पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री प्रकाश पाठक को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भास्कर पांडेय द्वारा जनता को संबोधित किया गया।प्रथम दिन नटी सूत्रधार नाटक से रामलीला का सुभारंभ हुआ राम जन्म कल का प्रमुख दृश्य रहा।

Ramlila staging started in Dhaula Devi's Kheti and Khola
Ramlila staging started in Dhaula Devi’s Kheti and Khola

शिव की भूमिका में दिनेश उप्रेती,रावण की भूमिका में गौरव पाठक ,कुंभकर्ण की भूमिका में दीपक पाठक विभीषण उकेश उप्रेती, नटी सूत्रधार में मनोज पाठक व रमेश जोशी थे।वहीं खोला में भी रामलीला का मंचन शुरू हो गया है जिसमें प्रथम दिन रामजन्म के साथ अन्य प्रसंग हुए जिसमें रावण की भूमिका में महेश्वर सिंह गैड़ा,कुंभकर्ण बची सिंह गैड़ा विभीषण गोपाल गैड़ा नटी सूत्रधार आनंद गैड़ा शिव पार्वती हरीश गैड़ा ,अजय गैड़ा आदि कलाकारों ने समा बांधा।