रामलीला- खेती व खोला में राम ने तोड़ा शिव धनुष हुआ सीता स्वयंवर

Ramlila- Ram broke Shiva’s bow in Kheti and Khola Sita’s swayamvar रामलीला कमेटी खेती व खोला द्वारा संचालित रामलीला मंचन के तृतीय दिवस सीता स्वयंवर…

IMG 20221030 WA0028

Ramlila- Ram broke Shiva’s bow in Kheti and Khola Sita’s swayamvar

रामलीला कमेटी खेती व खोला द्वारा संचालित रामलीला मंचन के तृतीय दिवस सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।

पनुवानौला/ खेती, 30 अक्टूबर 2022- रामलीला कमेटी खेती व खोला द्वारा संचालित रामलीला मंचन के तृतीय दिवस सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।


स्वयंवर प्रसंग में देश- देश के राजा महाराजा पधारे जिन्होंने अपनी कला से दर्शकों को खूब हंसाया।दोनों जगहों की रामलीला का मंचन जनक दरबार से शुरू किया गया जिसमें धनुष यज्ञ में राम लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र ,रावण, बाणासुर व अनेक राजाओं का शिव धनुष उठाने का प्रयास करना व विफल होना रावण- बाणासुर का संवाद राजाओं का विफल होने पर जनक का विलाप लक्ष्मण का क्रोधित होना व भगवान राम का लक्ष्मण को धैर्य का का ज्ञान प्रदान करना राम का विश्वामित्र से आज्ञा लेकर शिव धनुष को तोड़ना उसके बाद लक्ष्मण -परशुराम संवाद आदि का मंचन किया गया।

Ramlila- Ram broke Shiva's bow in Kheti and Khola Sita's swayamvar
Ramlila- Ram broke Shiva’s bow in Kheti and Khola Sita’s swayamvar


खोला की रामलीला में राम के अभिनय में दीपक गैड़ा, लक्ष्मण कृष्ण सिंह गैड़ा, परशुराम बलवंत गैड़ा, जनक गोकुल सिंह गैड़ा, सुनैना अर्जुन बनौला, बाणासुर आनंद गैड़ा, रावण की भूमिका में माहेश्वर सिंह गैड़ा रहे वही खेती की रामलीला में राम के अभिनय में अमित पांडे ,लक्ष्मण शुभम उप्रेती, परशुराम भुवन जोशी, विश्वामित्र मुकेश उप्रेती जनक नवीन उप्रेती, सुनैना भावेश पाठक ,बाणासुर विनय पाठक, व रावण की भूमिका में गौरव पाठक रहे । राम बारात के साथ तृतीय दिवस की रामलीला का समापन हुआ।