शीतलाखेत में 8 अक्टूबर से होगी रामलीला, तैयारियां पूरी

अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— श्री रामलीला कमेटी शीतलाखेत की ओर से इस वर्ष 8 अक्टूबर से रामलीला मंचन कार्य किया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर…

Ramlila preparations will be completed in Sheetlakhet from October 8 5


अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— श्री रामलीला कमेटी शीतलाखेत की ओर से इस वर्ष 8 अक्टूबर से रामलीला मंचन कार्य किया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर तक चलेगा।


रामलीला कमेटी की ओर से बताया गया है कि राम जन्म के मंचन के साथ 8 अक्टूबर से रामलीला प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि रामलीला प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। और 18 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजन का समापन होगा। रामलीला कमेटी ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शिरकत करने की अपील की है।