इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बिष्ट पहुंचे थे। जिन्होंने आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों की सराहना की। उन्होंने सभी से इस आयोजन के सांस्कृतिक गतिविधि का लाभ लेने के साथ ही भगवान राम के विराचों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रामलीला कमेटी ने उन्हे शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। दन्या के थानाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी का भी कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।
खेती में रामलीला देखने उमड़ रही है लोगों की भीड़,बाली वध प्रसंग देखने उमड़े लोग, दो दिन और चलेगी रामलीला
Ramlila is overflowing to see Ramlila in agriculture, people gathered to watch Bali slaughter incident,