Almora: Ramlila is being organized again after ten years in Nanoli of Dhauladevi
पनुवानौला :विकासखंड धौलादेवी के ग्राम पंचायत नैनोली के ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष पुनः रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका विधिवत उदघाटन पूर्व मे रामलीला के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा गैड़ा द्वारा किया गया प्रथम दिवस का मंचन राम आरती के बाद नटी,सूत्रधार, रावण, कुम्भकर्ण, बिभिषण तप, तथा राम जन्म के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रामलीला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश जोशी ने सभी आयोजकों,अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया रामलीला कमेटी के व्यवस्थापक दीपक जोशी, उपाध्यक्ष गणेश भट्ट कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, संयोजक बसंत भट्ट, सचिव दयाल पाण्डेय संगीत निर्देशन रंजीत सिंह एवं मनोज बिष्ट, मनोज जोशी, राजेंद्र बिष्ट, तारा जोशी, सतीश भट्ट उपस्थित रहे। हमरामलीला महोत्सव कार्यक्रम 4 नवंबर से 14 नवंबर तक रहेगा ।