रामलीला- कैकई के हठ के आगे हारे दशरथ, राम को मिला वनवास

Ramlila- Dasaratha lost in front of Kaikeyi, Ram got exile दन्यां/ अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर आदर्श राम लीला कमेटी मेलगांव द्वारा आयोजित राम लीला महोत्सव में…

Ramlila- Dasaratha lost in front of Kaikeyi, Ram got exile

दन्यां/ अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर आदर्श राम लीला कमेटी मेलगांव द्वारा आयोजित राम लीला महोत्सव में चौथे दिन दशरथ कैकेयी संवाद से शुरू होकर राम वनवास तक मंचन किया गया।

Ramlila- Dasaratha lost in front of Kaikeyi, Ram got exile
http://Ramlila- Dasaratha lost in front of Kaikeyi, Ram got exile


कैकई ने राजा दशरथ से दो वर मांगे पहले में राम और लक्षमण को वनवास और दूसरे में भरत को राजगद्दी मांगी, राजा दशरथ नही चाहते हुए भी कैकई की बात माननी पड़ी।


इसके बाद राम , लक्षमण व सीता भी पिता के दिये वचन को पूरा करने के लिए रवाना हो गए । वनवास प्रसंग के मंचन ने सभी को भावुक‌ कर दिया।
दशरथ की भूमिका में हरीश जोशी और केकैयी का अभिनय गोपाल जोशी ने किया।

रामलीला में अध्यक्ष दिनेश जोशी, गणेश पांडेय, हरीश जोशी, रमेश जोशी, एल डी जोशी, किशन जोशी, नंदा बल्लभ, हंसा दत्त, सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।