Ramlila continues in Melgaon
दन्यां/ अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2022- आदर्श रामलीला कमेटी मेलगांव द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के सातवे दिन सबरी आश्रम से अभिनय आरंभ हुआ।
सबरी द्वारा राम को सुग्रीव से मित्रता करने की सलाह दी गई, सुग्रीव से मित्रता के बाद राम ने बाली वध किया। सुग्रीव ने हनुमान सहित सभी बंदरों को सीता की खोज के लिए भेजा।
आम ने हनुमान को अंगूठी देते हुए कहा… संदेशा ये पवन सुत तू सिया प्यारी से कह देना. विरह में उसके व्याकुल हूं व्यथा मेरी सुना देना।
सीता की खोज में हनुमान सम्पाती के कहने पर लंका में प्रवेश करते हैं और विभीषण से अशोक वाटिका का पता लेते हैं।
हनुमान का अभिनय सुरेश पांडे ने राम का निशा पांडे ने, लक्ष्मण का करिश्मा पांडे ने, विभीषण दुर्गा दत्त जोशी और सबरी का सुंदर अभिनय विद्या जोशी ने किया।
रामलीला में अध्यक्ष दिनेश जोशी, गणेश पांडेय, हंसा दत्त, गोपाल जोशी, हरीश जोशी नंदा बल्लभ, रमेश जोशी, एल डी जोशी , रमीश जोशी, गणेश जोशी, देवी दत्त, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।