Ramlila begins with the staging of Narada Moh in Panuwanaula
पनुवानौला, 03 नवंबर 2022- पनुवानौला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रामलीला की शुरुआत हो गई है।
यहां रामलीला 11 नवंबर तक चलेंगी, रामलीला को भव्य स्वरूप दिया गया है। रामलीला के पहले दिन राम जन्म, सीता जन्म, शिव का वरदान देना, नारद मोह व रावण का कैलाश पर्वत उठाना आदि प्रसंगों का मंचन किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि जागेश्वर वन क्षेत्राधिकारी आनंद पाठक ने मंचन का शुभारंभ किया, नटी सूत्रधार के अभिनय में क्रमशः कुंदन गैंडा व संजय नेगी,शिव पंकज सुयाल,पार्वती संजय सिंह,नारद विनोद वर्मा,रावण हेमन्त शाह,कुंभकर्ण पूरन पांडे, विभीषण अमित जोशी रहे ।