Ramlila begins with Narada Moh in Panuwanaula
अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2021- पनुवानौला में रामलीला मंचन शुरू हो गया है।
प्रथम दिवस की लीला में राम जन्म,सीता जन्म,शिव द्वारा वरदान देना,नारद मोह व रावण का कैलाश पर्वत उठाना आदि प्रसंगों का अभिनय किया गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि जागेश्वर वन क्षेत्राधिकारी आनंद पाठक द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया ।
नटी सूत्रधार के अभिनय में कुंदन गैड़ा व संजय नेगी,शिव रवि बनौला,पार्वती संजय सिंह,नारद विनोद वर्मा,रावण हेमन्त शाह,कुम्भकर्ण देवेन्द्र बिष्ट,विभीषण अमित जोशी,दशरथ प्रकाश जोशी,जनक कुंदन सिंह,सुनैना अर्जुन बनौला,वशिष्ठ मुनि रवि जोशी,मुनिगण मोहित जोशी,रवि जोशी, जोकर की भूमिका में बबलू बिष्ट,नीरज जोशी रहे।
इस अवसर पर जगदीश सिंह,बलवंत गैडा, दीपक ,नवीन विनवाल, गोपाल मेहता,पूरन सिंह, विपिन विनवाल व अजय सुयाल एवम संचालन गंगा दत्त पांडेय ने किया । मेकप में बलवंत गैड़ा, रमेश बिष्ट व बिशन सिंह बगडवाल मौजूद थे ।