कड़ाके की सर्दी को मात दे रहा हैं सांस्कृतिक धरोहर का उल्लास, ग्रामीण क्षेत्रों में मची है रामलीला की धूम

खेती में सीता हरण तो छड़ौंजा में हुआ सूर्पनखा नासिका छेदन का मंचन फोटो:-खेती में मंचन के दौरान रावण का पात्र अल्मोड़ा:- नगरीय क्षेत्रों में…

खेती में सीता हरण तो छड़ौंजा में हुआ सूर्पनखा नासिका छेदन का मंचन

IMG 20181115 WA0024

फोटो:-खेती में मंचन के दौरान रावण का पात्र

अल्मोड़ा:- नगरीय क्षेत्रों में भले ही चुनावी सरगर्मियां सर चढ़ कर बोल रहीं हों लेकिन शांत कही जाने वाली पहाड़ की वादियों में विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन कार्यक्रमों की धूम मची हुई है| सास्कृतिक विरासत का उत्साह ठंड पर भारी पड़ रहा है और कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भीड़ रामलीलाओं में पहुंच रही है|

IMG 20181115 WA0017

फोटो:- खेती मे अतिथियों का स्वागत करते आयोजक
लमगड़ा विकासखंड के छड़ौंजा में रामलीला का उत्साह चरम पर है| बुधवार की रात रामलीला में सूर्पनखा नासिका छेदन का शानदार मंचन किया गया| इसके बाद खरदूषण वध व साता हरण का भी मार्मिक मंचन किया गया| कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता सुभाष पांडे ने लोगों से राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया|

IMG 20181115 WA0004

छड़ौंजा में भाजपा नेता सुभाष पांडे का स्वागत करते आयोजक
इधर धौलादेवी के खेती में रामलीला देखने भारी संख्या में लोग आ रहे हैं| बुधवार को यहां भी सीता हरण का मंचन किया गया| सूर्पनखा की नासिका छेदन से उद्वेलित रावण ने छल से सीता का हरण कर दिया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवी दत्त उप्रेती, योगेन्द्र रावत, हरीश रहे| कार्यक्रम में इस मौके पर चंद्रबल्लभ पांडे, भैरव दत्त उप्रेती, बसंत पाठक, भगवती प्रसाद उप्रेती, देवकीनंदन पाठक, मुन्ना उप्रेती, दीपक पाठक, कन्नू उप्रेती कन्नू पाठक, मनोज पाठक, गोकुल पांडे, शेखर पांडे आदि मौजूद थे|

IMG 20181115 WA0023

फोटो:- खेती में सीता हरण का एक दृष्य