Women’s day Ramleela begins in Chaukhutia
चौखुटिया, 16 अक्टूबर 2021 – चौखुटिया के जमणिया रामपुर में 11 दिवसीय दिन की रामलीला शुरू हो गई है।
इस रामलीला की खास बात यह है कि सभी पात्रों की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जा रही हैं।
पतंजलि योगपीठ से जुड़ी प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिलाओं की ओर से यह रामलीला आयोजित की जा रही है।
पहले दिन ही रामलीला में काफी भीड़ उमड़ी और लोगों का इसके प्रति सकारात्मक उत्साह देखा गया। रामलीला के पहले दिन बालिकाओं के कोरस व राधा कृष्ण नृत्य के साथ शुभारंभ हुआ तत्पश्चात नटी सूत्रधार का ऋतुओं का वर्णन ,रावण परिवार की शिव स्तुति, राजा दशरथ के पुत्र प्राप्ति यज्ञ ,राम जन्मोत्सव का सुंदर अभिनव अलग-अलग पात्रों ने किया। मंच का संचालन कमेटी की संयोजिका लीला जोशी संगेला ने किया।
पात्रों की भूमिका में दशरथ मुन्नी बिष्ट, रावण तनुजा मैथाणी, कुंभकरण परमेश्वरी बिष्ट, विभीषण शशी नेगी , नारद वीरा फरस्वाण , शिवजी जयंती बिष्ट के अलावा स्थानीय बच्चों द्वारा कोरस व राधा कृष्ण नृत्य की सुंदर प्रस्तुति मंच पर दी गई ।