रामलीला:: श्रवण कुमार प्रसंग देख भर आई दर्शकों की ऑखें

Ramleela:: Shravan Kumar’s episode filled the eyes of the audience दन्यां /अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2022- मेलगांव में चल रही रामलीला के पंचम दिवस के अवसर…

Ramleela:: Shravan Kumar’s episode filled the eyes of the audience

दन्यां /अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2022- मेलगांव में चल रही रामलीला के पंचम दिवस के अवसर पर दशरथ सुमंत संवाद, दशरथ विलाप, केवट राम संवाद सहित अनेक कार्यक्रम हुए।

Ramleela:: Shravan Kumar's episode filled the eyes of the audience
Ramleela:: Shravan Kumar’s episode filled the eyes of the audience


मृत्यु शैय्या पर पड़े दशरथ को श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दिए गए श्राप की याद आ जाती है।

वह रानी कौशल्या को उनके शब्द भेदी बाण से श्रवण कुमार की हत्या का वर्णन करते हुए मंच पर श्रवण कुमार की मातृ पितृ भक्ति का सजीव मंचन किया गया।


यह नाटक गणेश पाण्डेय द्वारा संकलित किया गया।
ध्वनि और पार्श संवाद दिनेश जोशी और गोपाल जोशी ने प्रस्तुत किया।


श्रवण कुमार का मार्मिक अभिनय हरीश जोशी ने किया। साज सज्जा व मेकअप हंसा दत्त पांडे, नीरज जोशी व धर्मानंद जोशी ने किया. दर्शकों ने सांस रोक कर अभिनय देखा।