राम राजतिलक के साथ रामलीला का समापन

अंतिम दिन भारी संख्या में उमड़े दर्शक अल्मोड़ा:- पनुवानौला के खोला में रामलीला का समापन हो गया है| रामलीला के अंतिम दिन रावण वध व…

IMG 20181104 WA0028

अंतिम दिन भारी संख्या में उमड़े दर्शक

IMG 20181104 WA0033
अल्मोड़ा:- पनुवानौला के खोला में रामलीला का समापन हो गया है| रामलीला के अंतिम दिन रावण वध व राम राज्याभिषेक का मंचन किया गया| विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, ब्लाँक प्रमुख भैसियाछाना हरीश बनौला, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा आदि मौजूद रहे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस बड़े आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए भगवान राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया| इस दौरान जगदीश सिंह गैड़ा, गंगादत्त पांडे, भुवन चन्द्र जोशी, मनोज बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे, शेखर पांडे सहित आयोजक व अनेक ग्रामीण मौजूद थे|

IMG 20181104 WA0028