रामलीला: राम-लक्ष्मण को रिझाने की शूर्पणखा की कोशिश बेकार, लक्ष्मण ने काट डाली नाक

अल्मोड़ा, 13 अक्टूबर 2021— श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की छठे दिन की रामलीला में पंचवटी प्रसंग,शूर्पणखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग/वध,रावण-मारीच…

Ramlila: Shurpanakha's attempt to woo Ram-Lakshman was in vain, Lakshmana cut his nose

अल्मोड़ा, 13 अक्टूबर 2021— श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा की छठे दिन की रामलीला में पंचवटी प्रसंग,शूर्पणखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग/वध,रावण-मारीच संवाद,सीता हरण,जटायु उद्वार अभिनय का मंचन किया गया ।

छठे दिन की रामलीला मंचन में शूर्पनखा नासिका छेदन,खर-दूषण,त्रिसरा प्रसंग,साधु मारीच-रावण संवाद मुख्य आकर्षण रहे । दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर गायन,अभिनय की भूरि-भूरि सराहना करते हुये रामलीला का आनन्द लिया । लोगों को आनलाईन भी रामलीला का मंचन दिखाने की व्यवस्था की गई थी।

राम की पात्र दिव्या पाटनी,लक्ष्मण-शगुन त्यागी,सीता-किरन कोरंगा, रावण-पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक,साधु मारीच-मनीष जोशी,खर-डा.करन कर्नाटक,दूषण-अखिलेशसिंह थापा,जोगी रावण-प्रकाश पिलख्वाल, त्रिशरा- दीपक गोस्वामी,सूर्पणखा-मानसी मेहरा,सुप्रिया मेहरा,काव्या पाण्डे आदि ने जीवन्त अभिनय किया। रावण-मारीच तथा खर-दूषण के संवाद ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों तथा दर्शकों ने कलाकारों के अति सुन्दर गायन व अभिनय के लिये उनके उत्साहवर्धन हेतु खूब तालियां बजायी ।