अल्मोड़ा: हल्द्वानी में आयोजित देवभूमि शिक्षा उत्कृष्ता सम्मान 2025 के समारोह में अल्मोड़ा के दीपक चंद्र बिष्ट, डॉ. रमेश सिंह दानू, डॉ. पवनेश ठकुराठी, डॉ. अंजू जोशी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान एमआईईटी और अमर उजाला की ओर से हल्द्वानी में गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षामंत्री डाँ. धन सिंह रावत बतौर मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। 59 शिक्षकों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
नवाचार क्षेत्र और शिक्षा के उन्नयन के लिए विशेष प्रयास करने के लिए इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले शिक्षक डाँ. रमेश दानू जीपीएस सिराड़ में कार्यरत हैं, पवनेश जीआईसी नाई में तैनात हैं।
कार्यक्रम में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उसमें अल्मोड़ा के दीपक चंद्र बिष्ट, डॉ. रमेश सिंह दानू, डॉ. पवनेश ठकुराठी, डॉ. अंजू जोशी, बागेश्वर के पंकज साह, चमोली के बीरेंद्र सिंह नेगी, चंपावत के पवन कुमार, डॉ. कमल चंद्र गहतोड़ी, देहरादून के सुधीर चंद्र कांती, संजय कुमार, दीपक रावत, हरिद्वार के सरदार सिंह, डॉ. आदर्श वीर भारद्वाज, बिंदेश्वरी तिवारी, नैनीताल के गगन अय्यर, डॉ. प्रीती मजगैन, डॉ. स्वेता मजगैन, डॉ. राकेश कुमार जोशी, लक्ष्मी काला, शोभा नियोलिया, डॉ. रेणू बिष्ट, नीलिमा उपाध्याय, लवि शर्मा, पौड़ी गढ़वाल की रश्मि राक्त, रश्मि उनियाल, लता शर्मा, सारिका, पिथौरागढ़ के विरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर जोशी, डॉ. नरेश चंद्र कापड़ी, नीरज कुमार जोशी, रुद्रप्रयाग के शशिकांत नौटियाल, टिहरी गढ़वाल के डॉ. ईशान धूलिया, बबीता टम्टा, उत्तरकाशी के रविंद्र साह, विजय सिंह, डॉ. राजेश जोशी, डॉ. संजीव कुमार डोभाल, ऊधमसिंह नगर के अजय रावत, इंद्रजीत सिंह और प्रेम चंद्र शामिल रहे।
अल्मोड़ा के रमेश, पवनेश, दीपक व अंजू को मिला देवभूमि शिक्षा उत्कृष्ता सम्मान
अल्मोड़ा: हल्द्वानी में आयोजित देवभूमि शिक्षा उत्कृष्ता सम्मान 2025 के समारोह में अल्मोड़ा के दीपक चंद्र बिष्ट, डॉ. रमेश सिंह दानू, डॉ. पवनेश ठकुराठी, डॉ.…
