Almora- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चगेठी की रमा का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चगेठी की छात्रा रमा रजवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत एक साल तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।रमा…

rama-a-student-of-kasturba-gandhi-residential-school-chagethi-almora-has-been-selected-for-the-scholarship-scheme

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चगेठी की छात्रा रमा रजवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत एक साल तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
रमा 13 से 14 आयु वर्ग में जनपद अल्मोड़ा स्तर पर चयनित हुई हैं।

रमा पिछले वर्ष भी छात्रवृत्ति योजना में चयनित हुई थी। रमा के मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में चयन होने पर छात्रावास अधीक्षिका प्रतिभा चौहान ने खुशी जताने के साथ ही रमा के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है।

रमा के शिक्षकों रविन्द्र नयाल और जवाहर सिंह बिष्ट ने भी छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की अधीक्षिका प्रतिभा चौहान ने बताया कि रमा बेहद साधारण परिवार से है और वह विद्यालय की सभी गतिविधियों में हमेशा आगे रहती हैं।