Nainital में 20 मार्च से 29 मार्च तक होगा फागोत्सव का आयोजन

नैनीताल। राम सेवक सभा नैनीताल Nainital द्वारा 20 मार्च से 29 मार्च तक होने वाले होली महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर आज एक बैठक का…

nainital

नैनीताल। राम सेवक सभा नैनीताल Nainital द्वारा 20 मार्च से 29 मार्च तक होने वाले होली महोत्सव के कार्यक्रमों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी होली महोत्सव का आयोजन किया जाना है। बैठक में सम्मिलित होने वाली टीमो के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी सांझा की गई है।

यह भी पढ़े…

Nainital नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को किया गया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Nainital वाल्मीकि सभा के पदाधिकारियों का शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित

जानकारी के अनुसार प्रतिभागी टीमों को 2000 की नकद धनराशि दी जायेगी, वही टीम में 10 (दस) प्रतिभागियों की संख्या अनिवार्य है। प्रस्तुति हेतु साजिन्दे तथा साज स्वयं लेकर आना अनिवार्य होगा तथा होली की पारम्परिक वेशभूषा ही मान्य होगी।

प्रतिभागी टीम 12 मार्च 2021 तक अपने आवेदन दे सकती हैं। प्रवेश शुल्क 1000 निर्धारित किया गया है जिसे प्रतिभाग करने के पश्चात् सभा के कार्यालय में प्रतिभागी टीम को वापस कर दिया जायेगा।

बताया गया कि महिला जुलूस 21 मार्च 2021 को सभा भवन में दिन में 12:00 बजे प्रारम्भ होगा जिसमें दल के कम से कम 10 प्रतिभागी होंगे। इस जुलूस में भाग लेने वाली टीमों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान निर्णायकों द्वारा तय किया जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 2000, द्वितीय पुरस्कार 1500 व तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए रखा गया है, साथ ही सांत्वना पुरस्कार 500 रुपए दिया जाएगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/