shishu-mandir

मेलगांव में धनुष यज्ञ के साथ हुआ राम विवाह,यहां पिछले 14 साल से लगातार हो रहा है रामलीला का आयोजन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा- धौलादेवी ब्लॉक के मेलगांव में पिछले 14 सालों से रामलीला जारी है, तीसरे दिन की रामलीला में धनुष यज्ञ,सीता स्व्यंवर और राम विवाह के मंचन को देखने आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग पहुंचे थे। राम विवाह प्रसंग के मंचन ने खूब वाहवाही बटोरी।

new-modern
gyan-vigyan

मंचन के दौरान धनुष यज्ञ में कई देशों के राजाओं ने अपना शौष्ठव दिखाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। घमंड में चूर रावण भी धनुष तोड़ने पहुंचा लेकिन एक आकाशवाणी ने उसे वहां से जाने को विवश कर दिया उसके बाद भगवान श्रीराम ने धनुष तोड़ा और सीता से राम का विवाह हुआ।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस मौके पर दिनेश जोशी, नंदा बल्लभ, गोधन राम, रमेश जोशी, गणेश जोशी, हरीश जोशी, गोपाल जोशी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।