उन्होंने कहा कि अन्य शहरों की भांति टनकपुर में भी रामलीला मैदान होगा। जिस गांधी मैदान पर कमेटी वर्षों से रामलीला का मंचन करती आ रही है। आगे से यह मैदान रामलीला मैदान के नाम से जाना जाएगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने नव युवक रामलीला कमेटी के वार्षिक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि मैदान के नाम परिवर्तन व मैदान को रामलीला कमेटी को हस्तांतरित करने को लेकर पालिकाध्यक्ष से वार्ता करेंगे। जिससे इस पर जल्द कार्यवाई हो सके। उन्होंने कहा कि वह शुरू से इस राम की सेना के साथ है और हमेशा रामलीला मंचन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करते रहेंगे।
रोटी मशीन देने की विधायक ने की घोषणा
कमेटी ने कार्यक्रम में माँ पूर्णागिरि में चलने वाले तीन माह के मेले में तीन माह तक कमेटी द्वारा भंडारा लगाए जाने के प्रस्ताव को विधायक ने खूब सराहा। उन्होंने राम सेना के इस प्रयास करने व उनकी मांग पर रोटी मशीन देने की घोषणा की। यही नही प्रत्येक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने वाली कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं के सांस्कृतिक ड्रेस देने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर हरीश, मुकेश भट्ट, हरीश भट्ट, ओमकार सिंह, पुनीत शारदा, अतुल शारदा, अंकुर टंडन, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, विनय शर्मा, मनोज प्रजापति, गौरव गुप्ता सहित आदि मौजूद थे।