पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के लिए कर्मचारी हुए एक, हल्द्वानी में की बड़ी रैली

हल्द्वानी। सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ के बैनर तले रविवार को हल्द्वानी में…

News

हल्द्वानी। सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ के बैनर तले रविवार को हल्द्वानी में क्रांति महारैली निकली। इस दौरान उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी महारैली में शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर योजना लागू न होने पर आर पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 2024 में जवाब देने की बात कही।

बताते चलें कि रैली शीशमहल टैक्सी स्टैंड हल्द्वानी से हाइडिल गेट नैनीताल रोड तक निकाली गई जिसके बाद एक बैंक्वेट हॉल में सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कहा गया कि अनेक राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया गया है, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में ऐसा नहीं किया जा रहा है। कहा कि एक मई को मजदूर दिवस पर संसद मार्च निकालकर कर्मचारी केंद्र सरकार को एकजुटता दिखाएंगे।