रक्तदान कर पुण्य कमाएं, गंभीर रोगियों की जान बचाएं! राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में जागरुकता रैली निकाली| चौघानपाटा में सीएमओ डा. विनीता साह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को…

IMG 20181001 115227

IMG 20181001 115254

अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में जागरुकता रैली निकाली| चौघानपाटा में सीएमओ डा. विनीता साह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| एएनएम टीसी की छात्राएं, विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं व आशा वर्कर्स ने रैली में भाग लिया| रैली चौघानपाटा से प्रारंभ हुई जो मल्ली बाजार होते हुए नंदादेवी पहुंची| यहां पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| पुलिस लाइन में रेडक्रास की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया| डिप्टी सीएमओ डा. सविता ह्यांकि, डा. दीपांकर डेनियल, ललित पांडे, हिमांगी कार्की सहित कई चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे|

IMG 20181001 115227