संकुल केंद्र जीवनधाम में राखी का उत्सव बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बरखा रानी ने बच्चों को राखी के महत्व और रक्षाबंधन के इतिहास को कहानियों के माध्यम से विस्तार से समझाया, जिससे बच्चों में इस पर्व के प्रति जागरूकता और अधिक बढ़ी।
17 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने खुद राखी बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रधानाचार्य और अपने अन्य शिक्षकों को भी राखी बांधी। साथ ही, उन्होंने आपस में भी राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।