रक्षामंत्री सीतारमन को जान से मारने की धमकी : एक गिरफ्तार दूसरा फरार

सोशल मीडिया  पर दी थी धमकी  पिथौरागढ़। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन को धमकी देने पर एक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार चल रहा…

सोशल मीडिया  पर दी थी धमकी 
पिथौरागढ़। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन को धमकी देने पर एक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा फरार चल रहा हैं। रक्षा मंत्री को व्हाट्सप ग्रुप में जान से मारने की धमकी दी गयी थी। 

इसके बाद सोशल जान से मारने की धमकी देने वाले दो लोगों के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज  कराया गया था ,एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी हुई है। इससे पहले संबंधित सोशल मीडिया गु्रप के एडमिन से भी पूछताछ की गई। गौरतलब है कि देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन सोमवार को पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त क्षेत्र धारचूला में थीं। उनके कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को एक स्थानीय व्ह्वाटएप ग्रुप के दो सदस्यों ने रक्षामंत्री सीतारमन को जान से मारने की धमकी देने संबंधी संदेश भेजे। पुलिस के सोशल मीडिया सेल को इन संदेशों की जानकारी मिलने पर तत्काल ग्रुप एडमिन से  पूछताछ की । जिसके बाद एक आरोपी 116 मनकोट, बंगापानी, धारचूला निवासी कमल धानिक पुत्र तारा सिंह को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी को भी चिन्हित कर लिया गया और वह भी धारचूला क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। कोतवाली पिथौरागढ़ के प्रभारी एसएचओ ध्यान सिंह की ओर से आरोपियों के खिलाफ 66 आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री का कार्यक्रम सकुशल संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया में इस तरह के संदेश प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।