अल्मोड़ा में चल रही है दो दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाँल प्रतियेगिता

पौड़ी ने जीता उद्घाटन मैच अल्मोड़ा:- शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अंडर 14 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल…

IMG 20181015 WA0160

पौड़ी ने जीता उद्घाटन मैच

IMG 20181015 WA0202

अल्मोड़ा:- शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अंडर 14 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 8 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं|
इस मौके पर डीएम ने विद्यार्थियों के लिए खेल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आह्वान किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पौड़ी ने देहरादून को 7-5 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में स्पोटर्स काॅलेज देहरादून ने हरिद्वार की टीम को 8-0 के भारी अंतर से पराजित किया। इस मौके पर डीईओ माध्यमिक एचबी चंद, जिला खेल समन्वयक नवीन वर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह बोरा, महामंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, राजेन्द्र बोरा, कैलाश डोलिया, कमल किशोर, नितेश काण्डपाल, सुनील बिष्ट, दीपक वर्मा, सुरेश वर्मा, विरेन्द्र बिष्ट, धन सिंह धौनी, पूनम बिष्ट, शैलेन्द्र वर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।

IMG 20181015 WA0200