जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों का आरक्षण तय ना होना पंचायतों को कमजोर करने की साजिश,राज्यसभा सांसद ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों का आरक्षण तय न होना पंचायतों को कमजोर करने की साजिश,राज्यसभा सांसद ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला

IMG 20190929 191520
IMG 20190929 191520

अल्मोड़ा- राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण अभी तक तय नहीं होने पर सरकार पर हमला बोला है|अल्मोड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि यह पहला मौका हैं जब नामांकन होने के बाद तक जिलापंचायत सीटों पर राज्य की सरकार आरक्षण तय नही कर पाई| उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक साजिश के तहत पंचायतों को कमजोर करना चाहती हैं कहा कि सरकार राज्य में पंचायतों को कमजोर कर अपना कब्जा करना चाहती है| जो दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य की जनता इस चुनावों में बीजेपी को कड़ा जबाव देगी।