राज्य सभा सांसद बड़ा बयान, तनाव के इस दौर पर उन्माद फैला रहे चैनल, और चुनाव प्रचार पर भाजपा

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भारत पाक सीमा पर तनाव के दौर में भाजपा और तथाकथित टीवी चैनलों…

pt
pt

यहां देखें वीडियो

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भारत पाक सीमा पर तनाव के दौर में भाजपा और तथाकथित टीवी चैनलों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर तनातनी है लेकिन सरकार चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है। टम्टा ने कहा कि पाक ने हमारा जांबाज़ सैनिक अभिनन्दन को अपने कब्ज़े में ले लिया है, जिनेवा समझौते के विपरीत सैनिक के फोटो और वीडियो जारी किए, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पाकिस्तान भारतीय विंग कमांडर को रिहा कर भारत वापस भेजे, उन्होंने कहा कि तनाव के इस दौर में जहां देश एकजुट है वहीं कुछ चैनल देश में उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं इस सबके बीच प्रधानमंत्री के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी संबोधन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है। वहीं देश में मीडिया का एक वर्ग भी युद्ध का जैसा माहौल पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश एक बड़ी शहादत के बाद गमजदा है। कहा कि हमारा एअर फोर्स का एक अधिकारी अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में है। यहां अभिनंन्द के सकुशल वापसी के प्रयास तो होने तो चाहिए लेकिन इस प्रकरण में राजनीति नहीं करनी चाहिए।