Rajya Sabha MP Pradeep’s allegations, seeing the election near, the MP remembered the development
अल्मोड़ा, 12 अप्रैल 2022— राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा (Rajya Sabha MP Pradeep)ने मंगलवार को अल्मोड़ा में मीडिया से वार्ता की।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा सांसद अजय टम्टा पर विकास कार्यों को लेकर हमला बोला।
प्रदीप ने कहा कि पिछले 7 सालों से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद को सड़क सहित केन्द्रीय योजनाओं की चिंता नहीं थी। अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं और कार्यकाल पूरा होने वाला है तो सांसद सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विकासकार्यों में भी चुनावी नफा नुकसान को लेकर की जाने वाली सक्रियता को जनता भली भांति समझती है।
यहां देखें वीडियो
उन्होंने(Rajya Sabha MP Pradeep) कहा कि चुनावों को देख कर ही सही सांसद को यह भान हो गया है कि यहां सड़कों कि स्थिती काफी खराब हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने कुंमाऊ के साथ सौतेला व्यवहार किया है।