shishu-mandir

राज्यसभा सासंद ने किया जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण, मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए उचित प्रयास किये जाने का दिया आश्वासन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने आज यहां माल रोड स्थित जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तकालय के कर्मचारियों तथा वहां अध्ययन कर रहे छात्र—छात्राओं ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर राज्यसभा सांसद ने शीघ्र उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिला पुस्तकालय में ​प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक—युवतियों को सभी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जाए इसके लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय के कर्मचारियों को भी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निर्मल रावत ने राज्यसभा सासंद को पुस्तकालय की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर राज्यसभा सांसद ने एक प्रस्ताव बनाकर उन्हें भेजने की बात कही। इस मौके पर मनोज पवार, हिमांशु, प्रशांत, नितेश, प्रकाश, जीवन मेहता आदि मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan