अल्मोड़ा:- राज्य आंदोलनकारियों के हक के लिए लंबे समय से आंदोलित राज्य आदोलनकारियों ने एक बार फिर सरकार को राज्य आंदोलनकारियों की जायज मांगो पर कार्रवाई की मांग की है| एडीएम को दिए ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने क्षैतिज आरक्षण की बहाली अध्यादेश लाकर करने, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने, राज्य आंदोलनक के दौरान जेल में बंद रहे या मुकदमा झेलने वाले राज्य आंदोलनकारियों को देहरादून के आंदोलनकारियों के समान पैंशन की सुविधा दिए जाने, पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों व बागवानी को प्रोत्साहन दिए जाने, रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने सहित विभिन्न मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मां की| ज्ञापन देने वालों में संयोजक महेश परिहार, ब्रह्मानंद डालाकोटी, लछम सिंह, मदन सिंह, विशंबर दत्त, खीम सिंह, शिवराज बनौला,दीवान सिंह बनौला आदि के हस्ताक्षर हैं|