पिथौरागढ़ सहयोगी, 9 फरवरी 2021
Pithoragarh जनपद के चार खिलाड़ियों ने 19वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स क्राॅस कन्ट्री चैम्पियनशिप में 4 स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स एशोसिएशन की ओर से बीती 7 फरवरी को हल्द्वानी में यह चैम्पियनशिप आयोजित की गई।
जिसमें पिथौरागढ़ की टीम से प्रतिभाग करते हुए भावेश भट्ट ने अंडर-20 आयु वर्ग की 8 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा अंकित भट्ट ने अंडर-18 आयु वर्ग की 6 किमी, माया कुमारी ने अंडर-18 वर्ग की 4 किमी तथा कविता रावत ने अंडर-16 वर्ष आयु वर्ग की 2 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।
यह भी पढ़े………
Pithoragarh- हरीश रावत का प्रभाव मोरी से मुनस्यारी तक: महेंद्र
इन एथलीटों ने जिला खेल कार्यालय Pithoragarh में उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह से खेल की बारीकियां सीखीं हैं। इस उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा, विधायक चन्द्रा पन्त, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह लुन्ठी, जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार पौरी, प्रधानाचार्य, स्पोर्ट्स काॅलेज मनोज कुमार शर्मा सहित जनपद के खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।