भाजपा के स्टार प्रचारकों के दौरे तय, 12 अप्रैल को राजनाथ सिंह करेंगे गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा

भारतीय जनता पार्टी ने अगले हफ्ते के लिए अपने प्रमुख प्रचारकों की यात्राएं योजनित कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर…

Shri Rajnath Singh Union Minister of Defence at a webinar on August 04 2022

भारतीय जनता पार्टी ने अगले हफ्ते के लिए अपने प्रमुख प्रचारकों की यात्राएं योजनित कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं आयोजित करेंगे। साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री, नायब सिंह सैनी भी हरिद्वार में प्रचार करेंगे। उसी दिन, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में प्रचार करेंगे।

संसदीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश, और बागेश्वर में चुनावी जनसभाएं करेंगी। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन 7 व 8 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हरिद्वार और नैनीताल में प्रचार करेंगे।

हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए हैं, इसके अलावा वे नैनीताल में जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर में भी प्रचार करेंगे।

सात अप्रैल को मनजिंदर सिंह सिरसा बागेश्वर व नैनीताल में प्रचार करेंगे, जबकि जनरल वीके सिंह टिहरी, पौड़ी, नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे। उनकी मसूरी, कैंट, ढालवाला, अल्मोड़ा में भी जनसभाएं होंगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ और केंद्रीय नेताओं के दौरे भी जल्द घोषित हो सकते हैं।