मौका मिला तो संगठन के हित के समर्पित होगा पूरा कार्यकाल—मंडलीय उपाध्यक्ष के प्रत्याशी डीडी गुणवंत ने किया वादा

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का मंडलीय अधिवेशन छह और सात सितंबर को होना है। इस बार यह अधिवेशन अल्मोड़ा जीआईसी में होना है। कुमांऊ मंडलभर…

gunwant g
gunwant g

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का मंडलीय अधिवेशन छह और सात सितंबर को होना है। इस बार यह अधिवेशन अल्मोड़ा जीआईसी में होना है। कुमांऊ मंडलभर के शिक्षक इस अधिवेशन में अपनी कार्यकारिणी चुनेंगे। चुनाव में संगठन में अपना प्रतिनधित्व के लिए जितना उत्साहित प्रत्याशी हैं उतना ही अपने प्रत्याशी चुनने के लिए शिक्षकों में भी है। कुमांऊ के अल्मोड़ा, पिथौरागढ, बागेश्वर चंपावत व नैनीताल के शिक्षक इस अधिवेशन में भाग लेंगे। शिक्षकों के प्रतिनिधि चुनाव में प्रतिभाग करेंगे जो अपने शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर कार्यकारिणी के निर्वाचन में शिरकत करेंगे। संगठन की कुमांऊ कार्यकारिणी के लिए उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट के शिक्षक दुर्गा दत्त गुणवंत(डीडी गुणवतं)ने कहा कि शिक्षक और संगठन हित में वह शिक्षक साथियों के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं यदि उन्हें मौका मिला तो पूरे कार्यकाल में संगठन की मजबूती और शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संगठन की मजबूती के कई कार्य होने हैं और शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित हैं। जिनके लिए ठोस प्रयास और सतत प्रयत्न की जरूरत है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आने वाले सात सितंबर को उपाध्यक्ष पद पर उन्हें अपना मत देते हुए भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।