राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अधिवेशन में आएंगे शिक्षा मंत्री

अल्मोड़ा:- राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक मंडलीय अधिवेशन शुक्रवार को जीआईसी अल्मोड़ा में शुरु होगा| दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन शिक्षा…

अल्मोड़ा:- राजकीय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक मंडलीय अधिवेशन शुक्रवार को जीआईसी अल्मोड़ा में शुरु होगा| दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बतौर मुख्य अतिथि करेंगे| यह जानकारी देते हुए अधिवेशन के सहसंयोजक हीरा सिंह बोरा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान मौजूद रहेंगे|उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजे से नामांकन प्रक्रिया, नाम वापसी व प्रत्याशियों का संबोधन होगा, 7 सितंबर को 8 बजे से 1बजे तक मतदान होगा, अपराह्न 2:30 बजे से मतगणना होगी जिसके उपरांत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा|