यहां देखें संबंधित वीडियो
ये हैं कर्मचारियों की मांगें—
पदोन्नति पर लगी रोक तत्काल हटाकर पदोन्नति आदेश जारी किए जाए
केंद्र की तर्ज पर यू हेल्थ स्मार्ट कार्ड की सुविधा सेवारत व सेवानिवृत कार्मिकों के लिए लागू करने और प्रदेश व देश के उच्च स्तरीय सुविधा संपन्न चिकित्सालयों को इसमें शामिल कर सरकारी अस्पतालों से रेफर करने की बाध्यता समाप्त किया जाए
अर्ह सेवा में शिथिलीकरण की पूर्ववर्ती व्यवस्था को यथावत लागू करने समेत प्रदेश में सभी कार्मिकों को पूरे सेवाकाल में तीन पदोन्नतियां अथवा पहले की तरह 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान अनिवार्य रूप से प्रदान किये जाए
पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र बहाल किए जाए
स्थानांतरण अधिनियम में राज्य के कार्मिकों, जिनकी सेवानिवृत्ति को 1 वर्ष शेष हो, को सेवानिवृति के अंतिम वर्ष में उनके ऐच्छिक स्थान पर अनिवार्य रूप से स्थानांतरित पदस्थापना का प्रावधान किया जाए
इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में गठित वेतन विसंगति सतिति द्वारा शासन को प्रेषित रिपोर्ट में कर्मचारी विरोधी निर्णयों को लागू न किया जाए
विभिन्न संवर्गीय संगठनों के साथ किए गए समझौतो के अनुरुप शासनादेश जारी किए जाए।