राजेश अध्यक्ष शाकिर बने सचिव

कालाढूंगी व्यापार मण्डल का हुआ गठन हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढ़ा व प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोरा ने आपसी सहमति…

kaladhungi me vyapar mandal ka gathan

कालाढूंगी व्यापार मण्डल का हुआ गठन



हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढ़ा व प्रदेश महामंत्री नरेंद्र अरोरा ने आपसी सहमति से कालाढूंगी नगर इकाई का गठन करते हुए राजेश कुमार गोयल को अध्यक्ष व शाकिर हुसैन को महासचिव मनोनीत किया है। दोनो मनोनीत पदाधिका​रियों से व्यापारी हित मे कार्य करने की आशा व्यक्त करते हुवे संगठन को मजबूती प्रदान करने को कहा साथ ही शीघ्र ही नगर की पूरी टीम का गठन किए जाने पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने संगठन की मान मर्यादा को बरकरार रखते हुए व्यापारी हित मे कार्य करने की भी सलाह दी। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, जिला अध्यक्ष पंकज कपुर वरिष्ठ व्यापारी नेता फारूक सिद्दिकी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

kaldhungi me vypar mandal ka gathan
kaldhungi me vypar mandal ka gathan