रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग उठाई

चौखुटिया। चौखुटिया क्षेत्र के गांव बसौड़ा में ‘नशा नहीं रोजगार दो’ अभियान की 39वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान…

news

चौखुटिया। चौखुटिया क्षेत्र के गांव बसौड़ा में ‘नशा नहीं रोजगार दो’ अभियान की 39वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने रोजगार को लोगों का मौलिक अधिकार बनाने को मांग करते हुए समाज में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता व्यक्त की गई। कहा कि बीते 39 वर्षों में कम होने के बजाय नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे नौजवान दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रहे हैं।

बताया गया कि नशे के कारण समाज और परिवार संस्कारविहीन होते जा रहे हैं इसलिए नशे के प्रतिकार के लिए सभी को एकजुट और जागरूक होने की आवश्यकता है। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि और आम जनता मौजूद रहीं तथा सभी ने एकमत होकर सरकार से नशे के खिलाफ अभियान चलाने की भी मांग की।