प्राथमिक विद्यालय कांडे के भवन के पुनर्निर्माण की मांग तेज, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ताकुला (अल्मोड़ा)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे के क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र लोहनी…

ताकुला (अल्मोड़ा)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडे के क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र लोहनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर विद्यालय भवन की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छत की स्थिति भी अत्यंत खराब है और उसके गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में विद्यालय के शिक्षक बरामदे में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है।

विद्यालय भवन की मरम्मत व पुनर्निर्माण को लेकर पूर्व में भी कई बार मांग उठाई जा चुकी है। गत वर्ष जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भवन निर्माण का आंगणन निदेशालय को भेजा गया था, लेकिन निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने की बात कहकर इसे रोक दिया गया। इसके बाद से आंगणन फिर से निदेशालय को नहीं भेजा गया, जिससे पुनर्निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की, ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और शीघ्र ही संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।

शिष्टमंडल में उमेश चंद्र, रमा आर्या, पूजा देवी, चंपा आर्या, दीप्ति भोजक सहित अन्य लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने भी विद्यालय भवन की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply