बरसात का मौसम, बीमारियों को दावत, पाटी ब्लाँक में मौसमी बीमारियों की चपेट में कई गांव

पाटी सहयोगी:- बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की चपेट में ब्लाँक के कई गांव आ गए हैं, एक प्रकार ल़से पाटी तहसील के गांव…

पाटी सहयोगी:- बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों की चपेट में ब्लाँक के कई गांव आ गए हैं, एक प्रकार ल़से पाटी तहसील के गांव मौसमी बुखार की चपेट में हैं बच्चे, बूढ़े जवान सभी लोग बुखार और खांसी से पीड़ित हैं।निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी है | बुखार खांसी व वायरल फीवर की चपेट में हैं| जानकारी के,अनुसार मूलाकोट, अमौली,चौड़ासौन,पटनगांव ,कांडे सहित आसपास के गांवों में वाइरल फीवर के कारण हर परिवार में कोई ना कोई सदस्य बीमारी है।अधिकतर बच्चे इसकी चपेट में हैं जिस कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो रही है| पूछने पर पाटी के चिकित्साधिकारी डा.आभाष का कहना था हर गांव में आशा एएन एम हैं जिनके माध्यम से अभी तक कोई सूचना नहीं है अगर इनके माध्यम से कोई सूचना मिलती है तो त्वरित कदम उठाए जा रबे हैं विभाग अपनी ओर से अलर्ट है| उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर गांवों में टीमें भी भेजी जाऐंगी|
उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने गांव में मौजूद आशा व एएन एम से भी मिल सकते हैं।