हिमाचल में बारिश का कहर,4 की मौत,50 से ज्यादा लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। आनी के निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़, और चंबा…

Rain wreaks havoc in Himachal, 4 dead, more than 50 people missing

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। आनी के निरमंड में दो जगह, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़, और चंबा जिले में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के चलते कई मकान, स्कूल, और अस्पताल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में लगभग 50 लोग लापता हैं और अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। वहीं, 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।


मंडी में स्कूल बंद
मंडी के पधर क्षेत्र में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने इसके आदेश जारी किए हैं। मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने से भारी तबाही मची। मकान ढहने की सूचना है और सड़क संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं। थलटूखोड़ पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि तेरंग और राजबन गांव में बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना में कई लोग लापता हैं और तीन घर बह गए हैं।


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने से नौ लोग लापता हैं और एक शव बरामद किया गया है। मंडी जिला प्रशासन ने एयरफोर्स को अलर्ट कर दिया है और एनडीआरएफ से भी मदद का निवेदन किया गया है। डीसी अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें पैदल ही प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं। मौके पर स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। सड़कें और रास्ते टूट जाने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।


शिमला-कुल्लू सीमा पर तबाही
शिमला-कुल्लू सीमा पर बादल फटने से तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोगों के लापता होने की खबर है। कुल्लू के निरमंड इलाके में भी भारी नुकसान हुआ है। 36 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड के पास हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी मौके पर पहुंच गए हैं।


कुल्लू में भारी नुकसान
कुल्लू जिले के मलाणा नाले में भारी बारिश के कारण मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है। पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। जिया, भुंतर सहित नदी तट पर बसे सभी क्षेत्रों के लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं, जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। सात से दस लोग लापता हैं।


सीएम सुक्खू ले रहे है राहत कार्यो का जायजा
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू राजस्व मंत्री के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से समेज खड्ड में बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 50 लोग लापता हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है और उन्होंने एनडीआरएफ की दो टीमें भेजने को कहा है। प्रदेश की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जान-माल की हानि हुई है।


एनडीआरएफ की 14 टीम की गई है तैनात
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने बताया कि एनडीआरएफ की लगभग 14 टीमें हिमाचल में तैनात हैं। कुल्लू, मंडी, शिमला में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। रामपुर में भी बादल फटने से तीन लोगों की मृत्यु हुई है और 52 लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सभी टीमें मिलकर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।