उत्तराखंड में दिखा बारिश का कहर, तीन बच्चे मरे डूब कर, वही दो कावड़िया बहे नाले में

देहरादून में हो रही झमाझम बारिश से हालात काफी अस्त-व्यस्त हो गए हैं, जहां चार धाम यात्रा मार्ग सहित कई मार्ग बंद कर दिए गए…

Rain wreaked havoc in Uttarakhand, three children died by drowning, while two pilgrims were swept away in the drain

देहरादून में हो रही झमाझम बारिश से हालात काफी अस्त-व्यस्त हो गए हैं, जहां चार धाम यात्रा मार्ग सहित कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं। वहीं अलग-अलग जगह पर लोगों के मरने की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बरसाती पानी के गड्ढे में तीन बच्चे डूब कर मर गए हैं जिनमें से दो के शव मिल गए हैं जबकि उत्तरकाशी के गोमुख ट्रैक पर दो कावड़ यात्री उफनाते नाले में बह गए।


देहरादून में बृहस्पतिवार को प्रेम नगर क्षेत्र के शिवपुरी में नीर कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र अधीर कुमार दोपहर में करीब 12 बजे घर से खेलने निकला था। अधीर जब काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने बच्चे को आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन रात तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला। देर रात बच्चे का सब पास के दशहरा ग्राउंड के एक गड्ढे से बरामद हुआ ग्राउंड में खुद गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो गया था। पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवाया है।
खटीमा। पकड़िया क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर को यूपी निवासी नीतू अपने तीन बच्चों के साथ बंगाली कॉलोनी स्थित मायके आई हुई थी। कुछ दिन पहले ही उसकी नानी का निधन हो गया था। बृहस्पतिवार को वह तीनों बच्चों को लेकर अपने माइक के गई हुई थी। दोपहर में लौटते वक्त उसने अपने 2 साल के बेटे को गोद में पकड़ा हुआ था।


इस दौरान जल भराव को पार करने के दौरान कपिल उसकी गोद से फिसल कर बरसाती पानी के गड्ढे में जा गिरा।महिला ने बच्चे को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह बच्चे को नहीं निकाल पाई। लोगों ने बच्चों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गंगोत्री-येमुख ट्रैक पर चौड़ासा के पास नाले पर बने पुलिया बहने के बाद कांवड़ यात्री उफनाते नाले को पार कर रहे थे। इसी दौरान दो यात्री नाले में बह गए, जबकि एक ने नाला पार कर लिया था। उसने गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के कनस्तू वैरियर पर साथियों के नाले में बहने के सूचना दी। जब बचाव टीम वहां पहुंची तो वहां अंधेरा हो चुका था।


ऐसे में एसडीआरएफ अब शुक्रवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू कर रही है। बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 3:00 बजे गंगोत्री गोमुख ट्रैक पर गंगोत्री से करीब 9 किलोमीटर आगे हिमखंड पिघलने के कारण नाले में अचानक पानी बढ़ गया जिससे नाले पर बनी लकड़ी की अस्थाई पुलिया टूट गई। गोमुख जा रहे मोनू (31) पुत्र किशोरी लाल, सूरज (23) पुत्र महावीर और विकास (21) पुत्र सुरेश सभी निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली नाले को पार करने लगे।
इसी दौरान मोनू और सूरज नाला पार करते समय बह गए, जबकि विकास ने नला पार कर लिया था। विकास ने गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के कनखू बेरियर में जाकर साथियों के नाले में बहाने की सूचना दी। इसके चाद गोमुख जा रहे 35 यात्रियों को भोजवसा के पास गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृह व आश्रम में रोक दिया गया।