बारिश का कहर : बदरीनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, यात्रियों की अटकी सांस

आसमान से बरस रही बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे के…

Rain havoc: Car got hit by debris on Badrinath Highway, passengers are left breathless

आसमान से बरस रही बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से केदारनाथ हाईवे के डोलिया देवी के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है।

वहीं बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिर गए। यहां बीते दिनों से पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। जहां आज सुबह एक कार भी मलबे की चपेट में आ गई। कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

इसके साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री के साथ ही बदरी-केदार की यात्रा को जोड़ने वाला तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली राज्य मार्ग भी स्यालसू में बंद है। राज्य मार्ग पर सुमाड़ी-सेमा-बिराणगांव लिंक मार्ग कटिंग का मलबा आने से राज्य मार्ग 100 मीटर तक वॉशआउट हो गया है।

राज्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जबकि मार्ग को खोलने में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें जुटी हुई हैं। वहीं आफत की बारिश से मल्यासू गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पैदल मार्ग पर कोटली-बांसी मोटरमार्ग कटिंग का मलबा आने से मार्ग 300 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही पेयजल के साथ ही बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान हैं।