उत्तराखंड के पहाड़ों पर भी बारिश ने दिखाना शुरू किया रंग, जाने उत्तराखंड के मौसम के मिजाज

दुलियाबगड़ से राया बजेता संपर्क मार्ग कल रात हुई अत्यधिक बर्षा के कारण भूस्खलन से पूरी तरह बंद है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने से…

Screenshot 20240701 081254 Chrome

दुलियाबगड़ से राया बजेता संपर्क मार्ग कल रात हुई अत्यधिक बर्षा के कारण भूस्खलन से पूरी तरह बंद है।

पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने से बंगा पानी तहसील धारखेत तोमिक चउहेल मोटर मार्ग पांगरसैण से तोमिक तक मोटर मार्ग की हालत बहुत खराब हो गई है।

कांग्रेसी जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने बताया कि लोग इस समय काफी खतरे से गुजर रहे हैं और लोग अपनी जान हथेली पर लेकर आवाजाही भी कर रहे हैं। इस समय कोई भी घटना घट सकती है। धारचूला चउहेल अधिशासी अभियंता से मांग कि है तत्काल जहां-जहां पर अधिक सड़क खराब है। वहां पर मोटर मार्ग ठीक किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बताया जा रहा है की जगह-जगह पर गाड़ी भी फंस रही है। बोना मोटर मार्ग 13 किलोमीटर से लेकर जगह-जगह बोना तक अधिक बारिश होने से मालवा आने से मोटर मार्ग पूरी तरह बंद है। संबंधित विभाग Pmgsy धारचूला मोटर मार्ग खोलकर आवाजाही सुचारू किया जाने की मांग की है।