shishu-mandir

भिकियासैण में भारी बारिश से प्रभावित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच,फाइनल में पहुंची टीमें संयुक्त विजेता घोषित

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

भिकियासैंण सहयोगी- बीते 17 दिनों से राइका मैदान में चल रहे चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका.

new-modern
gyan-vigyan

आयोजक मंडल के निर्णय पर फाइनल में पहुची चौधरी क्रिकेटर्स दिल्ली व ज्योतिका इंडेन टीम भिकियासैंण को संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का विजयी घोषित कर चैलेंजर ट्राफी व 76 हजार नकद धनराशि प्रदान की गयी .

saraswati-bal-vidya-niketan


 शुक्रवार को चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट भिकियासैंण का फाइनल मैच चौधरी क्रिकेटर्स दिल्ली व ज्योतिका इंडेन भिकियासैंण के टीम के बीच खेला जाना था.


पूरे दिन आयोजक मंडल बारिश रूकने का इंतजार करते रहा.शाम तीन बजे के बाद आयोजक मंडल व दोनों टीमों से बातचीत कर दोनों को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया.

टूर्नामैंट का मैन आफ सीरिज दिल्ली के लक्की को घोषित कर राजू मनराल स्मृति पुरस्कार से  पुरस्कृत किया गया.

फाइनल के मुख्य अतिथि साई इन्टरप्राइजेज के संचालक दीपक बिष्ट व अन्य अतिथियों  ने 76 हजार रूपया सहित लाला अमरनाथ अग्रवाल व लाला बहादुरमल स्मृति ट्राफी दिल्ली के कप्तान नरेंद्रसिंह व भिकियासैंण के कप्तान प्रकाश भगत को संयुक्त रूप से  प्रदान की  गयी.

इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किये गये. चैलेंजर के अध्यक्ष राज रौतेला ने सहयोग के लिये सभी टीमों व क्षेत्र की जनता का आभार जताया.यहां विधायक प्रतिनिधि रानीखेत महिपाल बिष्ट,व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल,दीपक बिष्ट,राजेंद्र रौतेला,ललित अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,प्रकाश रौतेला,अखिलेश,पंकज,नीरज,गोबिंद,विकास आदि उपस्थित रहे.संचालन अखिलेश ने किया.