शुक्रवार को चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट भिकियासैंण का फाइनल मैच चौधरी क्रिकेटर्स दिल्ली व ज्योतिका इंडेन भिकियासैंण के टीम के बीच खेला जाना था.
पूरे दिन आयोजक मंडल बारिश रूकने का इंतजार करते रहा.शाम तीन बजे के बाद आयोजक मंडल व दोनों टीमों से बातचीत कर दोनों को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया.