चिन्नास्वामी पर छाए ‘बारिश’ के बादल, RCB की प्लेऑफ उम्मीदों पर संकट!

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग रोमांचक मोड़ पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई(आज) को…

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग रोमांचक मोड़ पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई(आज) को होने वाला मुकाबला बेहद अहम है, लेकिन बेंगलुरु में खराब मौसम आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।

बंगलौर में है बारिश का संकट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई को बेंगलुरु में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पिछले कुछ हफ़्तों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो इसका सीधा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगा। सीएसके प्लेऑफ में आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी, जबकि आरसीबी का सफर लीग स्टेज पर ही समाप्त हो जाएगा।

प्लेऑफ में जाने का ये है समीकरण

अगर आज बारिश मैच में खलल नहीं डालती है, तो आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को बड़े अन्तर से हराना होगा। उन्हें अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए या तो 18 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे 18.1 ओवर में पूरा करना होगा।

बेंगलुरु में खराब मौसम आरसीबी के लिए ‘विलेन’ साबित हो सकती है। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।