उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का कहर, बागेश्वर में मकान ढहा, आठ लोग दबे

उत्तराखंड में होली की रात से लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के मैदानी…

Rain and snowfall wreak havoc in Uttarakhand, house collapses in Bageshwar, eight people buried

उत्तराखंड में होली की रात से लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों में तेज बारिश हो रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है।

लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बागेश्वर जिले के सैलानी गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिससे घर में मौजूद आठ लोग मलबे में दब गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम के साथ पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद सभी आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इस हादसे में 65 वर्षीय केदार राम, 60 वर्षीय हरमा देवी, 31 वर्षीय राधा, 13 वर्षीय आरती, 9 वर्षीय दीपांशु और 7 वर्षीय निकिता को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 5 वर्षीय ऋषि और डेढ़ साल की साक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply