कल यानि 2 दिसंबर से मौसम फिर करवट ले सकता हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने uttarakhand के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई जनपदों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
uttarakhand- देर रात 35 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर,दीपक रावत बने कुमांऊ आयुक्त, यहां देखें पूरी सूची
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर को चमोली,पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं। देहरादून और अन्य मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की सम्भावना है। बताया किही 3500 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं।