Cold wave : फिर से जारी हुआ बारिश तथा snowfall alert, जानिए कब तक के लिए जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड समेत पूरा देश पिछले कुछ समय से Cold Wave का सामना कर रहा है। हालांकि दो,तीन दिन से मौसम कुछ साफ बना हुआ था,…

weather update

उत्तराखंड समेत पूरा देश पिछले कुछ समय से Cold Wave का सामना कर रहा है। हालांकि दो,तीन दिन से मौसम कुछ साफ बना हुआ था, लेकिन फिर से शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के द्वारा यह चेतावनी 2 से 4 फरवरी तक के लिए जारी की गई है। इसके अनुसार देश के कई राज्यों में बारिश होगी तो कई राज्यों में ओलावृष्टि भी होगी।

इन देशों में भारत से हजारों गुना महंगा है internet plan, यहां मिलेगा सबसे सस्ता इंटरनेट


IMD के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। 31 जनवरी के बाद अगले 24 घंटे तक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा, पंजाब जैसे राज्यों में Cold Wave का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तराखंड, बिहार, पूरे उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का असर देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड मांगे भू—कानून मुद्दा चल रहा है या जिन्दाबादी नारों में खो गया है


मौसम विभाग ने snowfall को लेकर भी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि 3 फरवरी को हिमालयी क्षेत्रों में snowfall हो सकता है। हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में 2 से 4 फरवरी को बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।